4 March 2021 NTPC exam analysis all shift
RRB NTPC ALL INDIA GROUP : https://t.me/rrbntpc201920
.
1. किस लेखिका की अंग्रेजी में उनकी कविता, कमला दास के नाम से लिखी गई ?
Kamala Surayya
2.मोबिलिज योर सिटी समझौते पर भारत ने फ्रांस के साथ हस्ताक्षर की है यह समझौता किससे संबंधित है ?
ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को काम करने के प्रयासों में
3.वाशिंगटन डी सी के कांग्रेस लाइब्रेरी में अपनी कविताओं को रिकॉर्ड करने के लिए आमंत्रित प्रथम भारतीय कवि कौन है ?
Abhay K (2018 में)
4. सरकार द्वारा कितने SAR watts per kilogram के मोबाईल फोन बनाना वैलिड है ?
1.6 watts per kilogram
SAR - Specific Absorption Rate
5. चीन की वन बेल्ट वन रोड योजना में BIMSTEC के सदस्य देशों में से कौन से 2 देश सम्मिलित नहीं है ?
भारत और भूटान
6. अटल पेंशन योजना में प्रति माह न्यूनतम कितनी पेंशन राशि प्रदान की जाता है ?
न्यूनतम 1000 और अधिकतम 5000
7. दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज में महात्मा गांधी और उनके छात्रों में किस अंग्रेज को दीनबंधु की उपाधि दी थी ?
सी एफ एंड्रयूज
8.किस आंदोलन में वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी गई थी ?
बरदौली सत्याग्रह
9.स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
राजेन्द्र प्रसाद
10. भारत के संविधान में नीति निदेशक तत्व किस देश से लिए गए है ?
आयरलैंड
11.SLR का full form क्या है ?
Statutory Liquidity Ratio
12.भारत का एकमात्र, सक्रिय ज्वालामुखी किस द्वीप पर है ?
Barren Island ( Andaman Sea )
13. पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट का मिलन बिंदु कौन सी पहाड़ी है ?
Nilgiri Hills
14. नरौरा न्यूक्लियर पॉवर प्लांट किस राज्य में है ?
उत्तर प्रदेश
15.पौधों के शीर्ष भाग पर कौन स हार्मोन होता है जो उसकी वर्दी में सहायक होता है और नीचे आने पर सांद्रता काम हो जाता है ?
ऑक्सिन
16.जंग से बचाने के लिए लोहे पर किस धातु की परत चढ़ाई जाती है ?
जिंक
17. परमाणु क्रमांक नाभिक में उपस्थित किसके बराबर होता है ?
प्रोटोन की संख्या के
18. सुप्रीम कोर्ट के 46th मुख्य न्यायाधीश कौन है ?
रंजन गोगोई
47th - Sharad Arvind Bobde
19. दिशा पोर्टल/ डैशबोर्ड किस मंत्रालय के अंतर्गत संचालित है ?
ग्रामीण विकास मंत्रालय
20.Forbidden City किस देश में स्थित है ?
चीन
21.संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ पर है ?
New York City ( USA )
22.डूरंड रेखा किन दो देशों के बीच में है ?
पाकिस्तान और अफगानिस्तान
23.राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
25 जनवरी
24.Servants of India Society की स्थापना किसने की थी ? ?
गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 में
25. Sir Stamford Raffles ने किस सिटी/देश की स्थापना की थी ?
सिंगापुर
26. 15 अगस्त 1947 में कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
जे बी कृपलानी
27. 3.5 इंच फ्लॉपी डिस्क की स्टोरेज क्षमता कितनी होती है ?
1.44 MB
28. निर्मला उपन्यास के लेखक कौन है ?
मुंशी प्रेमचंद
29.कौन सी संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी नहीं है ?
रेडक्रॉस
30. Apple Inc के संस्थापक हूँ नहीं है ?
मार्क जुकरबर्ग
संस्थापक - Steve Jobs , Steve Wozniak , Ronald Wayne
31. 2012 में अंटार्कटिका में भारत द्वारा स्थापित अनुसंधान केंद्र कौन सा है ?
भारती ( 18 मार्च 2012 )
32.वित्तीय साक्षरता सप्ताह कौन क्रियान्वित करता है ?
RBI
33.Output Device नहीं है ?
Scanner
34. 16 वीं शताब्दी में विजय नगर साम्राज्य के शासक कौन थे ?
krishna Deva Raya
35.देशी प्रेस अधिनियम किस वायसराय द्वारा पास किया गया था ?
वाइसराय लिटन
36. Deputy Executive Director For UN Women ?
अनीता भाटिया
37. अकबर का राजस्व मंत्री कौन था ?
टोडरमल
38. वाशिंगटन डी सी में किसका मुख्यालय है ?
IMF
39. विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है ?
29 जुलाई
40.किस राष्ट्रपति को Missile Man of India कहा जाता है ?
A P J Adbul Kalam
41. 2018 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार किसे दिया गया था ?
विराट कोहली
42. विटामिन सी की कमी से कौन सी बीमारी होती है ?
स्कर्वी
43. जीने का अधिकार किस Article में है ?
Article 21
44.कीड़े कहाँ से सांस लेते है ?
त्वचा
45. Table Tennis 2018 में किन्हे द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया ?
Srinavas Rao
46.GST में सबसे ज्यादा योगदान वाला क्षेत्र कौन सा है ?
Tertiary ( तृतीयक क्षेत्र )
47. 1920 के INC के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने खिलाफत व असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव रखा ?
कलकत्ता अधिवेशन
48. बंगाल विभाजन के विरोध के समय झंडे का रंग क्या था ?
लाल पीला हरा
49. कौन सी Website Education के लिए नहीं है ?
Sbi.com
50.भारतीय संविधान में स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व की भवन किस देश से ली गई है ?
फ्रांस
51. सेवा क्षेत्र कौन से Sector से संबंधित है ?
तृतीयक
52. भूगोल की स्थलकृतियाँ संबंधी कौन से शाखा में अध्ययन किया जाता है
Geology
53. बंदा बहादुर की हत्या कब हुई ?
1716
54.Iron में क्या मिलाने पर मजबूत हो जाता है ?
Chromium, Nickel
55. Air India के लोगो में क्या है ?
हंस और कोणार्क चक्र
56. TISCO की स्थापना कब हुआ ?
1907
57. हेमाटाइट लोहे का भंडार सबसे ज्यादा कहाँ है ?
ओडिशा
DOWNLOAD PDF: CLICK HERE
FREE PDF GROUP : https://t.me/targetcrackexam
RRB NTPC GROUP : https://t.me/rrbntpc201920
RRC GROUP D GROUP : https://t.me/rrc_groupd
EXAM REVIEW WEBSITE : https://targetcrackexam.com
FREE PDF WEBSITE : https://pdf.targetcrackexam.com
FREE MOCK TEST WEBSITE: https://test.targetcrackexam.com
No comments:
Write commentsIf You have any doubts, Please Let me Know