31 january 2021 NTPC exam analysis all shift
RRB NTPC ALL INDIA GROUP : https://t.me/rrbntpc201920
.
1. चंद्रयान प्रथम से संपर्क कब टूट गया उसके बाद ISRO ने इस मिशन को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया था?
28 अगस्त 2009
Launch Date - 22 Oct 2008
2. भारत के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा किस देश के साथ लगती है?
बांग्लादेश से (4,096 Km)
भारत के साथ सबसे कम अंतर्राष्ट्रीय सीमा - अफगानिस्तान से (106 Km)
3. धूपगढ़ किस पर्वत की सबसे ऊंची चोटी है?
महादेव पहाड़ियों (सतपुड़ा श्रेणी में स्थित) (मध्य प्रदेश)
4. Oct 2017 तक कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी थी?
68,155 Km (As on March 2019)
भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क वाला देश है।
(1st- US, 2nd- चीन, 3rd- रूस)
5.National Green Tribunal Act के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
Justice Adarsh Kumar Goel (6 जुलाई 2018 से)
6. ढालो नृत्य किस राज्य का प्रचलित नृत्य है?
गोवा
7. ICC Men's Test cricketer of the Decade?
Steave Smith
ICC Men's ODI cricketer of the Decade- Virat kohli
ICC Men's T20 cricketer of the Decade- Rashid khan
8. दुती चंद ने 100 M रेस का नेशनल रिकॉर्ड कितने सेकंड में बनाया था?
11.22 सेकंड (2019)
200 M race - 23.00 (2018)
9.पनडुब्बी में पानी के ऊपर का दृश्य देखने के लिए कौन सा प्रकाशिक यंत्र का प्रयोग होता है?
परिदर्शी (Periscope)
10. Central Pollution Control Board (CPCB) के चेयरमैन कौन है?
श्री शिव दास मीना
॰ इसकी स्थापना 1974 में जल (प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम के तहत की गई थी
11.राष्ट्रीय जलमार्ग 3 किस राज्य से गुजराती है?
NW3- कोल्लम से कोझिकोड (केरल), 205 km
NW1- प्रयागराज से हल्दिया, गंगा नदी पर (1680 km)
NW2 - सदिया से धुबरी, ब्रह्मपुत्र नदी (891 Km)
॰ कुल 111 राष्ट्रीय जलमार्ग है।
12. RAM क्या है?
Internal Memory (main or Primary Memory)
13. भारत राष्ट्रीय काँग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष कौन है?
बदरुद्दीन तैयब जी (1887 मद्रास अधिवेशन)
14. महा कुम्भ मेला 2021 कहाँ पर आयोजित होगा है?
हरिद्वार में, (गंगा नदी पर)
अन्य कुम्भ मेला स्थान-
प्रयागराज - गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम
उज्जैन- शिप्रा नदी
नाशिक - गोदावरी नदी
15.केंद्रीय मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री समेत मंत्रियों की अधिकतम संख्या लोक सभा की कुल संख्या का कितना % हो सकता है?
15 %
16. FTP का full form है?
FTP- File Transfer Protocol
17.संगीत का संबंध किस वेद से है?
सामवेद से
18.पद्मावती कहाँ की महारानी थी?
चितौड़गढ़ (राजस्थान की)
॰ चित्तौड़ के राजा रत्नसिंह की रानी थी।
19. कमरे के तापमान पर कौन सी धातु द्रव या तरल अवस्था में होती है?
पारा (मर्करी)
20. दुग्ध उत्पादन में प्रथम कौन सा देश है?
भारत (2nd- USA, 3rd- चीन)
॰ भारत मे उत्तर प्रदेश राज्य दुग्ध उत्पादन मे पहले स्थान पर है।
21.किसी जलीय विलयन की pH अम्लीय हो जाती है उसमे मिलाया जाता है?
0-7 की pH वाला विलयन
22.डिजिटल इंडिया मिशन का लक्ष्य PM द्वारा कब किया गया है?
Launch Date- 1 जुलाई 2015
Ministry- Ministry of Electronics and Information Technology
Motto- Power to Empower
23. निम्न में से संसद का भाग नहीं है?
विधान सभा
॰ भारतीय संसद में राष्ट्रपति तथा दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा होते है
24. रोबर्ट क्लाइव भारत से इंग्लैंड वापस कब गया था?
फरवरी 1767 को
25. खुजराहों के मंदिर का निर्माण किसके दौरान हुआ था?
चंदेल वंश
॰यूनेस्को विश्व विरासत स्थल में इसको 1986 में शामिल किया गया।
26. हेली नामक धूमकेतु (Halley's Comet) कब दिखाई देगा?
2061
॰ पृथ्वी से हेली धूमकेतु आखरी बार सन 1986 में दिखाई दिया था।
॰ हेली धूमकेतु पृथ्वी से 75-76 वर्ष बाद दिखाई देता है।
27. कोरिऑलिस बल से संबंधित गलत कथन है?
Answer-
कोरिओलिस प्रभाव- पृथ्वी के घूर्णन के कारण पवनें अपनी मूल दिशा में विक्षेपित हो जाती है इसे कोरिओलिस बल कहते है।
28. पौधों के लिए ऊर्जा का अंतिम स्रोत क्या है?
सौर ऊर्जा (पृथ्वी की अंतिम ऊर्जा है जिसमे हरे पौधे अपना भोजन बनाते है
29. ग्रेफ़ाइट में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉन होते है?
4 संयोजी इलेक्ट्रॉन
30. हर्षचरित के लेखक कौन है?
बाणभट्ट (अन्य रचना- कादंबरी)
31. RBI's public awareness Campaigns के 2020 में ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है?
अमिताभ बच्चन को
32. बैंकिंग क्षेत्र में EDD का full form है?
EDD- Enhanced Due Diligence
33. हम्पी किस साम्राज्य की राजधानी थी?
विजयनगर साम्राज्य की
34. वर्तमान भवन के निर्माण से पहले सर्वोच्च न्यायालय कहाँ पर स्थापित था?
संसद भवन
(28 जनवरी 1950 को इसके उद्घाटन के बाद, सर्वोच्च न्यायालय ने संसद भवन के एक हिस्से में अपनी बैठक शुरू की।
॰ वर्तमान भवन 1958 में बना था।
35.क्लोरोफ़्लोरोकार्बन के कौन से गैस से ओज़ोन को क्षति पाहुचती है?
क्लोरीन
36. अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के सूर्योदय में कितने समय का अंतराल होता है?
2 घंटे का
अरुणाचल प्रदेश और गुजरात में 30 डिग्री देशांतर का अंतर है, प्रत्येक दो देशांतर के बीच 4 मिनट के समय का अंतर होता है।
॰ भारत का मानक समय ग्रीनविच के मानक समय से साढ़े 5 घंटा आगे है।
37. रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
रेखीय संवेग संरक्षण के नियम पर
38. केंद्रीय कैबिनेट ने GSLV Phase-4 programme के तहत कब तक Five Geo-Orbit Satellite लांच करने हेतु 3000 करोड़ की राशि आवंटित की है?
2021 से 2024 तक
39. Mercer's 2019 quality of Living Survey में व्यक्तिगत सुरक्षा रैंकिंग में प्रथम स्थान कौन सी है?
चेन्नई
॰ इस सर्वे में भारत की most Livable Cities - हैदराबाद और पुणे
40. किस केंद्रशासित प्रदेश का विधानसभा भवन ली कोर्जोकिए द्वारा डिज़ाइन किया गया है?
Palace of Assembly, Chandigarh
41. New Space India Limited (NSIL) कंपनी की स्थापना 2019 में किसके द्वारा की गई है ?
ISRO द्वारा 6 मार्च 2019
॰ NSIL is the commercial arm of Indian Space Research Organisation .
42. 5 जून 2019 को हवा आने डे song किस मंत्रालय द्वारा वायु प्रदूषण संबंधित जागरूकता बढ़ाने हेतु लॉन्च किया गया है ?
Ministry of Environment, Forest & Climate Change ( MoEFCC )
43. US-India Business Council (USIBC) Global Leadership Award 2020 किसे दिया गया है ?
टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन और लॉकडीह मार्टिन के अध्यक्ष जिम टैक्लेट
44. UNESCO World Capital of Architecture 2020 ?
Rio de Janeiro ( ब्राजील )
45. लकड़ी का मास्क पहनकर किया जाने वाला पारंपरिक नृत्य किस राज्य का प्रचलित है ?
पश्चिम बंगाल
46. आयरकूट ने हैदर अली को कब पराजित किया था ?
1781 में ( द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध )
47. राज्यों के बीच यदि विवाद उत्पन्न हो गए हो तो उनकी जांच करने और उन पर सलाह देने हो तो राष्ट्रपति द्वारा अंतरराज्यीय परिषद के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है ?
अनुच्छेद 263
48. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यूनियन बजट का उल्लेख वार्षिक वित्तीय विवरण के रूप में किया गया है ?
अनुच्छेद 112
49. राजीव महर्षि को किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के बाहरी लेखा परीक्षक चुना गया है ?
World Health Organization ( WHO )
50. Mammals ( स्तनधारी) का हृदय कितने चैंबर का होता है ?
4
51. मानव के कौन से अंग में चुंबकीय क्षेत्र अधिक होता है ?
Heart और Brain
52. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वार विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2019 के अवसर पर किस राज्य को तंबाकू निषेध के क्षेत्र में किए गए विशिष्ठ कार्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?
राजस्थान का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
53. महात्मा गांधी की जयंती पर 2014 में कौन सी योजना शूरु की गई थी ?
स्वच्छ भारत मिशन
54.कांग्रेस के सदस्यों द्वारा 26 जनवरी को प्रथम स्वतंत्रता दिवस किस वर्ष मनाया गया था ?
26 जनवरी 1930
55. कचरे से एनर्जी पैदाकर परिचालन करने वाला देश का पहला मेट्रो प्रोजेक्ट कौन सा है ?
DMRC
56. वायुमंडल में किस गैस की मात्रा 78% पायी जाती है ?
नाइट्रोजन
57. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले तीसरे क्रिकेटर कौन है ?
विराट कोहली
58. महाराष्ट्र का नृत्य ?
लावणी
59. भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था है ?
संघात्मक
60. आजाद हिन्द फौज का गठन 1943 में किसके द्वारा किया गया था ?
सुभाषचंद्र बोस
61. IPL में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी ?
डेविड वार्नर ( 135 पारी )
63. कंप्यूटर में हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे प्रोग्राम को मशीन लैंग्वेज में बदलने का कार्य कौन करता है ?
कम्पाइलर / इंटरप्रेटर
64.अक्टूबर 2020 में RBI के डिप्टी गवर्नर कौन बने है ?
Shri M Rajeshwar Rao
65. अंतर्राष्ट्रीय चेरी ब्लॉसम महोत्सव भारत में कहाँ मनाया जाता है ?
शिलॉन्ग मेघालय
66. 101 वन संविधान संशोधन किससे संबंधित है ?
2017 GST
67. तमिलनाडु के किस जगह की हल्दी को GI टैग मिल है ?
इरोड की हल्दी को ( 6 मार्च 2019 को )
68. नीति आयोग द्वारा जारी SDG इंडेक्स 2019 में 1 st रैंक किस राज्य को मिला ?
केरल ( 2 nd हिमाचल )
DOWNLOAD PDF: CLICK HERE
FREE PDF GROUP : https://t.me/targetcrackexam
RRB NTPC GROUP : https://t.me/rrbntpc201920
RRC GROUP D GROUP : https://t.me/rrc_groupd
EXAM REVIEW WEBSITE : https://targetcrackexam.com
FREE PDF WEBSITE : https://pdf.targetcrackexam.com
FREE MOCK TEST WEBSITE : https://test.targetcrackexam.com
No comments:
Write commentsIf You have any doubts, Please Let me Know