12 February 2021 NTPC exam analysis all shift
RRB NTPC ALL INDIA GROUP : https://t.me/rrbntpc201920
.
1.ILO ( International Labour Organization )स्थापना कब हुआ था ?
1919
2.PM उज्जवला योजना किससे संबंधित है ?
LPG से
3. भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के अनुपस्थिति में कौन पद संभालता है?
भारत के मुख्य न्यायाधीश
4. Asian Development Bank की स्थापना कब हुई थी?
19 दिसम्बर 1966 में
5. 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप कहाँ पर आयोजित हुआ था ?
इंग्लैंड & वेल्स में
6. 2019 का पद्म विभूषण कला और संस्कृति के क्षेत्र में किसे मिला है ?
तीजन बाई को
7. चक्रवात फोनी जो की बांग्लादेश के द्वारा नाम दिया गया था, इसमे फोनी का क्या अर्थ है ?
फोनी का अर्थ - साप (snake होता है)
8.संसद के दो संसदीय कार्यवाही के बीच कितने समय का अंतर होता है ?
6 माह का
9.न्यूटन के गति का दूसरा नियम किससे संबंधित है?
F = m.a
न्यूटन का दूसरा नियम – किसी भी वस्तु के संवेग परिवर्तन की दर उसपर लगाये गये बल के समानुपाती होती है, तथा संवेग परिवर्तन की दिशा वही होती है जो बल की दिशा होती है।
10.इब्न बतूता किस देश का निवासी था?
मोरक्को का
11.भगोरिया नृत्य किस जनजाति के द्वारा किया जाता है?
भील (मध्य प्रदेश के भील जनजाति भगोरिया नृत्य करती है)
12. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल क्या है ?
तिब्बत के मानसरोवर झील के निकट (चेम यूंग डोंग ग्लेसियर से)
13. गांधी इरविन समझौता किस सम्मेलन के समय हुआ था?
द्वितीय गोल मेज़ सम्मेलन - 7 सितंबर 1931
गांधी इरविन समझौता - 5 मार्च 1931
पुना समझौता - 24 सितंबर 1932
प्रथम गोलमेज़ सम्मेलन - नवंबर 1930 - जनवरी 1931
द्वितीय गोल मेज़ सम्मेलन - 7 सितंबर 1931
14. इनमें से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
MS word
15. कर्नाटक में कैगा क्या है?
Nuclear Power Plant
16. Burero Standard क्या काम करता है?
खाद्य प्रणाली मानक इकाई तय करना
17.इनमें से कौन इनपुट डिवाइस है?
Scanner
18.इनमें से कौन एक कशेरुकीय होता है?
Zygote
19. कौन सा पर्वत श्रेणी नहीं है?
सतपुड़ा, अरावली, विंध्य, गुरुशिखर
गुरु शिखर
20. कंदरिया महादेव मंदिर कहाँ पर स्थित है?
मध्य प्रदेश (खजुराहो मंदिर के अंदर, चंदेल शासक द्वारा बनाया गया है)
21.बैंक दर क्या होता है?
जिस दर पर RBI किसी बैंक को लोन देती है।
22.मयूर सिंहासन भारत से कौन सा शासक ले गया था?
नादिर शाह
23.विश्व की सबसे बड़ी नहर कौन सी है?
स्वेज़ नहर
24. Red Cross की स्थापना किसने किया था?
हेनरी ड्यूरेंट
25.ISRO द्वारा एक साथ कितने सैटेलाइट लांच करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
104 सैटेलाइट (15 फरवरी 2017)
26.बाल दिवस कब मनाया जाता है?
14 नवंबर
विश्व बाल दिवस - 20 नवंबर
27. नियाग्रा जल प्रपात कहाँ से निकलती है?
एंटोरिओ झील से
28.दूर दृष्टि दोष में कौन सा लेंस उपयोगी होता है?
उत्तल लेंस
निकट दृष्टि दोष - अवतल लेंस
29. संवहन तंत्र किसमे पाया जाता है?
टेरियोफ़ाइट्स
30.विधवा और दिव्यंगों के लिए कौन सी योजना चलायी जा रही है?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना योजना के तहत आठ कैटेगरी में किसान, मनरेगा, गरीब विधवा पेंशनर,दिव्यांग, जन धन योजना, उज्ज्वला स्कीम, सेल्फ हेल्प ग्रुप (विमेन), संगठित क्षेत्र के वर्कर, कंस्ट्रक्शन वर्कर आदि को मोदी सरकार डीबीटी का लाभ देने जा रही है. बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा को एकमुश्त 1000 रुपये दो किस्तों मे दी जाएगी.
DOWNLOAD PDF: CLICK HERE
FREE PDF GROUP : https://t.me/targetcrackexam
RRB NTPC GROUP : https://t.me/rrbntpc201920
RRC GROUP D GROUP : https://t.me/rrc_groupd
EXAM REVIEW WEBSITE : https://targetcrackexam.com
FREE PDF WEBSITE : https://pdf.targetcrackexam.com
FREE MOCK TEST WEBSITE : https://test.targetcrackexam.com
No comments:
Write commentsIf You have any doubts, Please Let me Know