22 january 2021 NTPC exam analysis all shift
RRB NTPC ALL INDIA GROUP : https://t.me/rrbntpc201920
.
1.HTML का आविष्कार किसने किया है?
टिम बर्नस ली
HTML - Hypertext Markup Language
॰ टिम बर्नस ली ने HTML को 1989 में बनाया गया।
॰ टिम बर्नस ली ने इंटरनेट का भी आविष्कार किया था।
2.पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
22 अप्रैल
॰पृथ्वी दिवस 2020 की थीम - Climate Action
3.राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
25 जनवरी
Election commission of India का गठन - 25 जनवरी 1950
Chief Election commission of India - सुनील अरोरा
Election commission of India - राजीव कुमार, सुशील चन्द्र
4.अल्पसंख्यक को शैक्षणिक संस्थान चलाने का अधिकार संबंधित अनुच्छेद कौन सा है?
अनुच्छेद - 30
अनुच्छेद - 29, अल्पसंख्यक वर्गो के हितो का संरक्षण
5. UN की official भाषा कौन सी है?
संयुक्त राष्ट्र की 6 official भाषा है
Arabic, Chinese, English, French, Russian and Spanish
6. पंचवर्षीय योजना किस देश के संविधान से लिया गया है?
सोवियत संघ रूस
7.देश बंधु के नाम से किसे जाना जाता है?
चितरंजन दास
8.कौन भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अध्यक्ष नहीं है?
डॉ भीम राव अंबेडकर
॰बाल गंगाधर तिलक कभी काँग्रेस के अध्यक्ष नहीं बने।
9. राजस्थान के किस जिले में होली पर हाथी महोत्सव मनाया जाता है?
जयपुर सिटी में
10. सैफ्रान सिटी (केसर नगरी) किसे कहा जाता है?
जम्मू & कश्मीर
त्योहारों का नगर - मदुरै
महलो का शहर - कोलकाता
इस्पात नगरी - जमशेदपुर (भारत का पिट्सबर्ग)
पर्वतों की रानी - मसूरी
भारत का प्रवेश द्वार - मुंबई
11.किस जगह जंतर मंतर वैधशाला नहीं है?
Option- 1)इंदौर 2)जयपुर 3)मथुरा 4)वाराणसी
इंदौर
॰जंतर मंतर का निर्माण महाराजा जयसिंह द्वितीय ने करवाया था
जंतर मंतर है - दिल्ली, जयपुर, उज्जैन, मथुरा, वाराणसी
12.उत्तरी ध्रुव से भूमध्य रेखा की ओर किस प्रकार के वनों का सही क्रम है?
उष्णकटिबंधीय वर्षा वन, समशीतोष्ण घास मैदान,/ ठंडे डेसर्ट, बोरियल (टैगा) और टुंड्रा
13. के कस्तूरीरंजन पूर्व अध्यक्ष इसरो & डॉ के सिवान (वर्तमान अध्यक्ष इसरो) की उपस्थिती में, मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) का उद्घाटन 30 जनवरी 2019 को कहाँ पर किया गया है ?
ISRO headquarter campus in Bangalore
14. अवांछित बल्क ईमेल कौन सी होती है ?
Spam में जो मेल चली जाती है
16. कौन सी microblogging and social networking website नहीं है?
Option- a) tumblr b)Pinterest c)twitter d)Plurk
Pinterest is an American image sharing website
17.इलियम, प्यूबिस और इस्कियम शरीर के किस अंग के भाग है?
Hip bone (नितम्ब)
18.पादप में कौन सा हार्मोंस होता है?
ऑक्जिन
पादप के हार्मोन- साइटोकानीन, ऑक्जिन, जिबरेलिन, एथिलीन, एब्सिकिक एसिड आदि
19. मिशन इन्द्रधनुष किससे संबंधित है?
बच्चों के टिकाकरण से
शुरुआत- 25 दिसम्बर 2014
उद्देश्य- 2020 तक सभी बच्चों के टिकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, इसमें सात प्रकार के टीके (डिफ़्थेरिया, काली ख़ासी, टिटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी) लगाए जाते है।
20.आदि ग्रंथ किस धर्म से संबंधित है?
सिख धर्म से (धार्मिक लिखाइयों का संकलन)
॰ इस ग्रंथ को 5वें सिख गुरु श्री अर्जुन देव जी ने 1604 में पूरा किया।
21.पट्टी सीमा लिफ्ट इरीगेशन नदी इंटरलिंकिंग परियोजना किन दो नदियों को जोड़ती है?
गोदावरी नदी को कृष्णा नदी से
22.किस राज्य मे 1 से ज्यादा लोक सभा सीट है?
Option- A) सिक्किम B)नागालैंड C)मिज़ोरम D) मेघालय
मेघालय (2 सीट)
सबसे ज्यादा लोक सभा सीट - उत्तर प्रदेश (80)> महाराष्ट्र (48)
सबसे ज्यादा राज्य सभा सीट- उत्तर प्रदेश (31) > महाराष्ट्र (19)
23. Indira gandhi institute of Development Research कहाँ पर है?
मुंबई, महाराष्ट्र (RBI की parent Institute है)
स्थापना- 1987
24.पद्म भूषण 2020 में खेल क्षेत्र मे किसे दिया गया है?
PV सिंधु
25.कौन सी गैस कमरे के तापमान पर Greenish-Yellow रंग की होती है?
फ्लोरीन (पीला या हल्का हरा पीला होता है)
26.आधुनिक आवर्तसारणी में तत्वो का वर्गिकरण किस आधार पर किया गया है?
आधुनिक आवर्तसारणी में किसी तत्व के रासायनिक और भौतिक गुण परमाणु क्रमांक पर निर्भर करता है। (हेनरी मोजले, 1913 में)
27. किस स्मारक का निर्माण अँग्रेज़ शासको के द्वारा 70000 भारतीय सैनिकों की स्मृति में किया गया था जो ब्रिटिश सेना में भर्ती होकर प्रथम विश्व युद्ध(1914 से 1921) और अफगान युद्ध में शहीद हुये थे?
इंडिया गेट
वास्तुकार- Edwin Lutyens
स्थापना- 10 फरवरी 1921
28. विश्व भारतीय विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
रवींद्रनाथ ठाकुर ने 1921 में (शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल)
29.क्लीमेंट एटली का संबंध किस मिशन या कमेटी से है?
साइमन कमीशन 1928
30.Cyclone-30 का संबंध किस रोग से है?
कैंसर उपचार में
31.दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
सिनेमा क्षेत्र (भारतीय सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है)
First winner - Devika rani
First Awarded - 1969
66th- अमिताभ बच्चन, 2018
65th- विनोद खन्ना, 2017
32.एगमार्क का मुख्यालय कान पर स्थित है?
फ़रीदाबाद, हरियाणा
॰कृषि उत्पादों के गुणवत्ता प्रमाणीकरण के लिए
33. अमृतसर (पंजाब) का पहले क्या नाम था?
रामदासपुर
34. डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का कौन सा लक्ष्य नहीं है?
Option Depended
डिजिटल इंडिया योजना- लांच- 1 जुलाई 2015
योजना को मंजूरी - 20 अगस्त 2014 को
Motto - Power to Empower
मंत्रालय- Ministry of Electronics and Information Technology
35. 1982 मेन स्थापित समुद्रीय राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
Gulf of Kutch (गुजरात में)
36.कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र स्थायी सदस्य नहीं है?
कनाडा
स्थायी सदस्य- चीन, फ़्रांस, रूस, UK और US
37.सबसे कम घनत्व किस वायुमंडल परत का होता है?
बाह्यमण्डल (Exosphere)
38.सड़क बुनियादी ढांचा क्षेत्र में प्रोधोगिकी सहयोग पर, मार्च 2019 में भारत और किस देश के मध्य MOU पर हस्ताक्षर किया है?
औस्ट्रिया
39. चांदी को हवा में खुला छोड़ने पर काली क्यो पड़ जाती है?
Hydrogen Sulfide से क्रिया करने के कारण
॰ चांदी वायु में उपस्थित हाइड्रोजन सल्फाइड के साथ क्रिया करने से काली पड़ जाती है
40.विश्व वन्य जीव दिवस कब मानते है?
3 मार्च
41.किस मंत्रालय द्वारा 'ई-सहज पोर्टल' का शुभारंभ किया गया है?
गृह मंत्रालय द्वारा
॰18 सितंबर 2018 को सुरक्षा मंजूरी प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन 'ई-सहज पोर्टल' का शुभारंभ किया गया।
42.AR रहमान को दो ऑस्कर पुरस्कार कब मिले थे?
2009 में
॰ ए आर रहमान ने 2009 में Best Original Score कैटेगरी में ऑस्कर जीता था (फिल्म- स्लम डॉग मिलेनियर के लिए 2 ऑस्कर मिले थे)
43. किसानों को 6000 रुपये की राशि किस योजना के अंतर्गत दी जा रही है?
PM किसान सम्मान निधि योजना (शुरुआत- 1 फरवरी 2019)
मंत्रालय- Ministry of Agriculture and farmers Welfare
44.PETA India की स्थापना कब हुई है?
2000, मुंबई में
॰ यह संस्था पशु अधिकारों के लिए काम करती है।
PETA- People for the Ethical Treatment of Animals
॰PETA की स्थापना- 22 मार्च 1980 (मुख्यालय- नोर्फ़ोल्क,वर्जीनिया US)
45.शिप्रा नदी के तट पर कौन सा कुम्भ मेला लगता है?
उज्जैन कुम्भ मेला
अन्य कुम्भ मेला स्थान- इलाहाबाद (गंगा, यमुना और सरस्वती संगम), हरिद्वार (गंगा नदी), नासिक (गोदावरी नदी)
46. लाला लाजपत राय ने किस ब्रिटिश अधिनियम का विरोध किया था?
साइमन कमीशन (3 फरवरी 1928 को साइमन कमीशन मुंबई पहुचा)
॰साइमन कमीशन सात ब्रिटिश सांसदों का समूह था, जिसका गठन 8 नवंबर 1927 में भारत में संविधान सुधारों के अध्ययन के लिए किया गया
लाला लाजपत ने मृत्यु समय कहा था - मेरे शरीर पर एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार को ताबूत की कील का काम करेगी
47.ब्रिटिश ने किस युद्ध के बाद भारत में अपना वर्चस्व स्थापित किया था?
1757 के प्लासी के युद्ध के बाद
48. किस योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष आयु सीमा तक 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
योजना शुरुआत- 8 मई 2015, कोलकाता से प्रारम्भ
50. काला जार किसके कारण होता है?
एक कोशिकीय परजीवी, लिस्नमानिया से होता है
51.कला के क्षेत्र मे पद्म विभूषण 2020 किसे मिला है?
श्री छन्नूलाल मिश्रा
52.सिक्किम को किस संविधान संषिधन के तहत 22वें राज्य का दर्जा दिया गया था?
36वें संविधान संशोधन 1975 द्वारा
53.policy of paramountcy किस गवर्नर जनरल ने लागू की है?
लार्ड हेस्टिंग्स (1813 से 1823) सर्वोपरिता की नई नीति लागू की
54. राष्ट्रीय प्रोधोगिकी दिवस कब मनाया जाता है?
11 मई
55. पादप कोशिका में कौन सा कोशिकांग पाया जाता है?
लवक (plastids) & कोशिका भित्ति (cell wall)
56.आयुष मंत्रालय का पुराना नाम क्या है?
Department of Indian System of Medicine and Homeopathy
AYUSH- Ayurveda, Yoga & Naturopathy, Unani, Siddha and Homoeopathy
57. 'ग्लोबाल ड्रम प्रोजेक्ट' हेतु किसे 2009 में contemporary world music Album category में ग्रैमी पुरस्कार मिला है?
ज़ाकिर हुसैन (8 फरवरी 2009 को 51th ग्रेमी अवार्ड्स में )
58. सांगपो, सियांग/दिहांग किस नदी का अन्य नाम है?
ब्रह्मपुत्रा नदी
॰अरुणाचल प्रदेश में ब्रांहपुत्र नदी को दिहांग नदी के नाम से पुकारते है
॰ असम मे ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से पुकारते है
॰बांग्लादेश मे इसे जमुना के नाम से पुकारते है
॰ असम राज्य मे ब्रह्मपुत्र नदी पर विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली स्थित है।
59.MS-DOS ऑपरेटिंग सिस्टम में कौन सा इंटरफ़ेस का प्रयोग होता है?
कमांड लाइन इंटरफ़ेस
Ms-DOS सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है
60.यदि केरल में तेलगु मीडियम की स्कूल खोलने की अनुमति न मिले तो वो कौन से मौलिक अधिकार का विरोध होगा है?
सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकारों का उल्लंघन होगा
61. प्रथम सोशल मीडिया वेबसाइट कौन सी है?
SixDegrees.com
First website- http://info.cern.ch
62.ऑस्कर मे नामित भारत की अंतिम फिल्म कौन सी है?
लगान (2001 में नामित)
ऑस्कर मे नामित फिल्म- मदर इंडिया (1957), सलाम बोम्बे (1988)
लगान (2001)
॰ ऑस्कर के लिए 2019 में भारत के द्वारा भेजी गई फिल्म - गली बॉय
॰ 2020 में - jallikattu
63.भारत के कौन से राष्ट्रपति वोटों के दूसरी वरीयता के मतों की गिनती में जीते है?
V. V. Giri (4th president of India) (1969 राष्ट्रपति चुनाव में)
64. शक संवत का प्रथम महिना कौन सा होता है?
चैत्र माह, शक संवत का प्रथम महिना होता है
शक संवत 78 ई॰ से आरंभ होता है
विक्रम संवत - 57 ई पू
शक संवत या विक्रम संवत के माह- चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन
65.बार्डो छम नृत्य किस राज्य मे प्रचलित है?
अरुणाचल प्रदेश
66.पहला बायो रिफ़ाइनरी कहाँ पर खोला गया है?
राहू, पुणे, महाराष्ट्र में
67.इनमें से कौन सा पशुओं से संबंधित हार्मोन थे?
इंसुलिन
68.अक्टूबर 2020 तक इंस्टाग्राम के CEO कौन थे?
Kevin systrom and mike krieger
DOWNLOAD PDF: CLICK HERE
FREE PDF GROUP : https://t.me/targetcrackexam
RRB NTPC GROUP : https://t.me/rrbntpc201920
RRC GROUP D GROUP : https://t.me/rrc_groupd
EXAM REVIEW WEBSITE : https://targetcrackexam.com
FREE PDF WEBSITE : https://pdf.targetcrackexam.com
FREE MOCK TEST WEBSITE : https://test.targetcrackexam.com
No comments:
Write commentsIf You have any doubts, Please Let me Know