19 january 2021 NTPC exam analysis all shift
RRB NTPC ALL INDIA GROUP : https://t.me.rrbntpc201920
.
1.भारत का प्रथम वायसराय कौन था?
लॉर्ड कैनिंग
बंगाल का प्रथम गवर्नर - रॉबर्ट क्लाइव (1757)
बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल - वारेंग हेस्टिंग
भारत का प्रथम वायसराय - कैनिंग
स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल - माउण्टबेटन
स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल - सी राजगोपालाचारी
2.2018 के राष्ट्र मण्डल खेलों मे भारत के तरफ से किस बॉक्सर ने स्वर्ण पदक जीता था?
विकास कृष्णा
महिला- मैरी कॉम ( स्वर्ण पदक जीता )
2018 राष्ट्रमंडल खेल मे भारत की रैंक- 3rd
(26 गोल्ड + 20 सिल्वर + 20 ब्रोंज = 66 मेडल)
2022 राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन - बर्मीघम, इंग्लैंड
3.जालियावाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए किस कमेटी का गठन हुआ था ?
हंटर कमेटी
4. सूप्रीम कोर्ट मे रिट या प्रादेश किया जाता है। इसका वर्णन किस अनुच्छेद मे है?
अनुच्छेद 32 (सूप्रीम कोर्ट)
अनुच्छेद 226 (हाइकोर्ट )
रिट- न्यायालय, किसी व्यक्ति, अधिकारी या प्राधिकारी को एक कार्य करने या कार्य करने से रोकने का निर्देश देती है
5. इड्डुकी बांध किस नदी पर स्थित है?
पेरियार नदी (केरल)
॰ गांधी सागर बांध- चंबल नदी - मध्य प्रदेश
॰ कोयना बांध - कोयना नदी - महाराष्ट्र
॰ बगलिहार बांध - चिनाब नदी - जम्मू & कश्मीर
॰ थीन (रणजीत सागर) बांध - रावी नदी- पंजाब
॰ अल्माटी बांध - कृष्ण नदी- कर्नाटक
श्रीशैलम बांध - कृष्ण नदी - आंध्र प्रदेश
6. 100 दिन का गारंटी काम किस योजना के अंतर्गत दिया जाता है?
MGNREGA- Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005
7.सबसे ज्यादा अभ्रक कहाँ उत्पादित किया जाता है?
आंध्र प्रदेश
विश्व मे सर्वाधिक अभ्रक का उत्पादन चीन करता है और भारत अभ्रक उत्पादन में 8वें स्थान पर है।
8.ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन / ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर किया गया है ?
क्योटो प्रोटोकॉल (kyoto protocol)
॰ क्योटो प्रोटोकॉल को क्योटो, जापान में 11 दिसम्बर 1997 को अपनाया गया था और 16 फरवरी 2005 को लागू किया गया था
॰ रामसर सम्मेलन नम भूमि के संरक्षण के लिए विश्व प्रसिद्ध है
॰ भारत मे कुल रामसर साइड (वेटलैण्ड्स) की संख्या 42 है
॰ मोंट्रियल प्रोटोकॉल - ओज़ोन परत के संरक्षण के लिए विएना सम्मेलन में मोंट्रियल प्रोटोकॉल पर 16 दिसम्बर 1987 मे हस्ताक्षर किया गया है
9. काकतीय वंश का अंत किस वंश ने किया था ?
तुगलक वंश (ग्यासुद्दीन तुगलक ने काकतीय वंश का अंत किया)
गुलाम वंश -- 1206 - 1290
खिलजी वंश -- 1290 - 1320
तुगलक वंश -- 1320 - 1414
सैयद वंश -- 1414 - 1451
लोदी वंश -- 1451 - 1526
10.विक्रमादित्य की उपाधि किस गुप्त शासक को दी गई थी?
चन्द्रगुप्त द्वितीय
॰ विक्रमादित्य की उपाधि चन्द्रगुप्त द्वितीय और सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य (हेमू) की दी गई है
11. राज्य मे विधान परिषद किस अनुच्छेद मे उल्लेखित है?
अनुच्छेद 169 (राज्यों को विधान परिषद के गठन अथवा विघटन करने का अधिकार है)
अनुच्छेद 168 - राज्यों के विधान मंडलो का गठन
अनुच्छेद 170 - विधान सभाओं की संरचना
अनुच्छेद 171 - विधान परिषदों की संरचना
अनुच्छेद 79 - संसद का गठन
अनुच्छेद 80 - राज्य सभा की गठन
अनुच्छेद 81- लोकसभा का गठन
12.Badminton asia Team Championship का आयोजन कहाँ पर हुआ था?
मनीला, फ़िलीपिन्स
Winners team -
पुरुष - इंडोनेशिया
महिला - जापान
13. 2019 में most profitable में 1st रैंक पर रहने वाली PSU महारत्न कंपनी कौन सी है ?
ONGC - Oil & Natural Gas Corporation
2nd - indian oil
14.गेंहू उत्पादन में कौन सा देश प्रथम स्थान पर है ?
चीन
2nd- भारत
॰ भारत मे गेंहू का सर्वाधिक उत्पादन उत्तर प्रदेश राज्य में होता है।
॰ भारत मे चावल का सर्वाधिक उत्पादन पश्चिम बंगाल मे होता है।
॰ दालों के उत्पादन और उपभोग मे भारत प्रथम स्थान पर है।
15. कौन सी जनजाति नागालैंड की है?
नागालैंड की जनजाति - अंगामी, एओ, चेशेसांग, चांग, कोन्याक, लोथा, फ़ोम, रेंग्मा, सुमि, जेलियांग
16. 92वां ऑस्कर पुरस्कार मे best actress का अवार्ड किसने जीता है
Best actress - Renee Zellweger- judy
Best film 2020- Parasite
Best director - Bong Joon-ho (parasite)
Best actor - Joaquin Phoenix (jokar)
17.CLI का full form है ?
CLI - Command Line Interface
18.हार्ड डिस्क किस प्रकार की मेमोरी है?
Secondary memory (CD, Floppy Disk, Magnetic tape)
Primary memory - RAM & ROM
RAM - Random Access Memory
ROM- Read Only Memory
19.विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी पर है ?
जेम्बेजी नदी
(यह ज़ाम्बिया और जिम्बाब्बे की सीमा पर स्थित है)
20. लार्ड डलहौजी के द्वारा कौन सी नीति अपनायी गई है?
Doctrine Of Lapse (व्यपगत का सिद्धांत) (राज्य की हड़प नीति)
21.मानव शरीर वृद्धि के लिए किस ग्रंथि का हार्मोन जिम्मेदार है ?
अग्रवर्ती पीयूष ग्रंथि (anterior Pituitary gland)
22.लोकसभा अध्यक्ष का निर्वाचन कौन करता है?
लोकसभा के सदस्य
23. कौन सा इसमे से लांच वेहिकल नहीं है ?
Option - MSLV, ASLV, PSLV, GSLV
MSLV
ASLV- Augmented Satellite Launch Vehicle
PSLV- Polar Satellite Launch Vehicle
GSlv- Geosynchronous Satellite Launch Vehicle
24. 1 PB मे कितने TB होते है?
1 PB = 1024 TB
1 nibble = 4 bits or 1/2 byte
1 Byte = 8 bits
1 Crumb = 2 bits
1kb = 1024 Bytes
1 Mb = 1024 KB
25. भारत मे विकसित सतह से सतह मार करने वाली Inter-contental ballistic missile (ICBM) कौन सी है ?
अग्नि 5 & अग्नि 6
सतह से सतह मार करने वाली अन्य भारतीय मिसाइल- पृथ्वी, धनुष, प्रहार, शौर्य मिसाइल(Hypersonic surface to surface tactical missile)
26.2021 United Nations Climate Change Confrence ( COP26 ) कहाँ पर आयोजित होगा ?
ग्लासगो, स्कॉटलैंड यूके
COP 25 - मैड्रिड स्पेन
27.सोडियम क्लोराइड (NaCl) और अमोनियम क्लोराइड (NH4Cl) के मिश्रण मे से अमोनियम क्लोराइड को अलग करने की विधि कौन सी है?
ऊर्ध्वपातन (Sublimation)
28.2018 में French Guiana से भारत के किस संचार उपग्रह को लांच किया गया है?
GSAT-11 (4 दिसम्बर 2018, French Guiana)
GSAT-31 (2019, French Guiana)
GSAT-30 (16 जनवरी 2020, french Guiana)
29.संयुक्त राष्ट्र महासभा की 70वीं बैठक में सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा को अपनाया गया है जिसमे कितने सतत विकास लक्ष्य शामिल है ?
एजेंडा 2030 में 17 सतत विकास लक्ष्य शामिल है
30.एशिया का सबसे बड़ा बस स्टेशन कौन सा है?
Chennai mofussil Bus Terminus (क्षेत्रफल - 37 एकड़ ) (चेन्नई में)
31. 2019 में किस कंपनी को महारत्न कंपनी को दर्जा मिला है?
2 कंपनी को मिला है
1- हिंदुस्तान पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड
2- पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
॰ वर्तमान समय मे भारत में कुल 10 महारत्न कंपनी है
32. चुने के पनि में CO2 मिलने पर यह दूधिया क्यू हो जाता है?
अविलेय केल्सियम कोर्बोनेट बनने के कारण
Ca(OH)2+CO2 → CaCO3 + H2O
33. हिंदुस्तान शास्त्रीय संगीत की शैली नहीं है?
हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत शैली - ध्रुपद, खयाल, टप्पा, ठुमरी
कर्नाटक गायन शैली- तिल्लाना, वर्णन, जावाली
34. स्वपनवासवदत्तम किसके द्वारा रचित नाटक है?
महाकवि भास (संस्कृत नाटक)
35. ध्वनि का SI मात्रक किसके नाम पर दिया गया है?
Alexander Graham Bell
ध्वनि की तीव्रता डेसिबल (Decibel) मे व्यक्त की जाती है।
(Alexander Graham Bell के नाम पर - जिन्होने टेलीफोन का आविष्कार किया था)
Frequency is measured in hertz (एचज़ेड) - Henry hertz
36. गूगल की पैरेट कंपनी कौन सी है?
गूगल की पैरेट कंपनी एल्फ़ाबेट इंक है
37.Copy और Paste की short key कौन सी है?
Copy = Ctrl+C
Paste = ctrl+V
38.संविधान का भाग 3 किससे संबंधित है?
मूल अधिकार
39.कौन सा हवाई अड्डा पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा से चलाया जा रहा है ?
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दक्षिणी राज्य केरल में)
40. उदयिन कहाँ से अपनी राजधानी पटलिपुत्र ले गया था?
राजगृह से पटलिपुत्र
41. 2020 में साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में किसे पदम भूषण मिला है?
मनोज दास
42. 2017-2019 की अवधि के 7वें डॉ एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार किसे मिला है?
तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति वी प्रवीण राव को
॰2020 में प्रो॰ एमएस स्वामीनाथन को कृषि में योगदान के लिए 'मूप्पवरापू वेंकैया नायडू राष्ट्रीय पुरस्कार' प्रदान किया गया।
43. Epigraphy मे किसका अध्ययन किया जाता है?
शिलालेखों का अध्ययन
44.अक्टूबर 2020 तट sail कंपनी के स्टेक में भारत सरकार की हिस्सेदारी कितने % है?
Government Holds a 75% stake in SAIL
45. चन्द्रगुप्त द्वितीय की पुत्री का नाम क्या था?
प्रभावती गुप्त
पत्नी- ध्रुवदेवी, कुबेरनागा
पुत्र- कुमार गुप्त प्रथम & गोविंद गुप्त
पिता - समुद्र गुप्त
46. MPLADS योजना का संबंध किससे है?
इस योजना के द्वारा संसद के सदस्य अपने संसदीय क्षेत्रों में स्थानीय जरूरतों के आधार पर विकास कार्यो को शुरू करने के लिए सुझाव दे सकते है।
MPLASD- members of Parliament Local Area Development Scheme (संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना)
47. Director of the IMF's Research Department and the Economic Counsellor of the Fund?
गीता गोपीनाथ
IMF managing Director - Kristalina Georgieva
48. किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी बोला जाता है?
काली मिट्टी
॰दक्कन के पठार मे काली मिट्टी पायी जाती है
॰काली मिट्टी कपास के खेती के लिए सर्वोत्तम होती है
49.उड़ीसा के रायगढ़, कालाहांडी, कोरापुट और सुनदेरगढ़ जिले मे कौन सा खनिज पाया जाता है?
बाक्साइट
50.पश्चिमी भारत की किस गुफा को 1987 में यूनेस्को विश्व विरासत स्थल मे शामिल किया गया है ?
एलीफेंटा की गुफा (अन्य नाम- घारापुरी गुफाएँ)
॰ एलोरा और अजंता की गुफाओं को 1983 मे यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल मे शामिल किया गया है
51.Hindustan steel limited किस इस्पात संयंत्र के अंतर्गत आता है?
राउरकेला स्टील प्लांट
52. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन का मुख्यालय कहाँ पर है?
जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड
स्थापना- 14 जुलाई 1967
53. ISRO के चंद्रयान प्रथम के प्रस्ताव को सरकार ने कब मंजूरी दी थी ?
नवंबर 2003
Launch Date- 22 oct 2008
Rocket - PSLV-XL C11
Launch Station - Satish Dhawan Space Centre, shriharikota
54.कौन वित्त मंत्री नहीं थे ?
वी. के कृष्णा मेनन (5th defence minister of India)
वर्तमान वित्त मंत्री - निर्मला सितारमण
55.सिंधु घाटी सभ्यता मे मनके बनाने के कारखाने कहाँ मिले है ?
चनहु-डरों (सिंध, पाकिस्तान)
56. किस आधुनिक आवर्त सारणी में किसी तत्व के रासायनिक और भौतिक गुण परमाणु क्रमांक पर निर्भर करते है ?
हेनरी मोजले (1912 में)
57. Election commission of India का गठन कब हुआ था ?
25 जनवरी 1950
राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 25 जनवरी
॰चुनाव आयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तात्कालिक राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' का शुभारंभ किया था।
Chief Election Commission of India - सुनील अरोड़ा
Election Commission of India - राजीव कुमार, सुशील चंद्रा
58. कला के क्षेत्र में पद्म विभूषण 2020 किसे मिला है?
श्री छन्नु लाल मिश्रा
॰ जॉर्ज फर्नांडीस, अरुण जेटली, और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है
59.जेम्स चैडविक ने किसकी खोज की थी?
न्यूट्रॉन की
प्रोटोन की खोज- रदरफोर्ड (नाम दिया) & गोल्डस्टीन
इलेक्ट्रॉन की खोज - जे जे थोमसन (1897)
60.1974 में हुए प्रथम परमाणु परीक्षण के समय डायरेक्टर कौन थे?
राजा रमन्ना (प्रमुख BARC)
1st परमाणु परीक्षण - 18 मई 1974
Code name - Smiling Buddha
2nd परमाणु परीक्षण - 13 मई 1998
Code Name- ऑपरेशन शक्ति
61. 1928 में किसके विरोध के कारण कांग्रेस और मुस्लिम लीग अलग हो गए थे?
नेहरू रिपोर्ट का जिन्ना और मुस्लिम लीग के अन्य नेताओं ने विरोध किया था क्योकि इसमे सांप्रदायिक आधार पर प्रतिनिधित्व का प्रावधान नहीं था
62. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के दौरान चैम्पियन ऑफ द अर्थ अवार्ड 2018 किसे दिया गया है?
नरेंद्र मोदी
63. पानी की स्थायी कठोरता दूर करने के लिए क्या मिलते है?
सोडियम कार्बोनेट मिलते है
64. 2005 में कौन सी स्वास्थ्य योजना लांच हुई थी?
NRHM- National Rural Health Mission
65. 60+ उम्र वाले BPL परिवार के बुजुर्गों को किस योजना के तहत पेंशन मिलती है?
IGNOAPS - Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme
DOWNLOAD PDF: CLICK HERE
FREE PDF GROUP : https://t.me/targetcrackexam
RRB NTPC GROUP : https://t.me/rrbntpc201920
RRC GROUP D GROUP : https://t.me/rrc_groupd
EXAM REVIEW WEBSITE : https://targetcrackexam.com
FREE PDF WEBSITE : https://pdf.targetcrackexam.com
FREE MOCK TEST WEBSITE : https://test.targetcrackexam.com
No comments:
Write commentsIf You have any doubts, Please Let me Know