18 january 2021 NTPC exam analysis all shift
RRB NTPC ALL INDIA GROUP : https://t.me.rrbntpc201920
.
1.People’s Plan का सूत्रपात किसके द्वारा किया गया ?
MN रॉय ( 1945 में )
Gandhian Plan - Sriman Narayan Agarwal ( 1944)
Bombay Plan - 1944
सर्वोदय प्लान -- जय प्रकाश नारायण
2. The Test of my life Book के लेखक ?
युवराज सिंह
अन्य लेखक - निशांत जीत अरोड़ा और शारदा उग्र
Playing it My Way - बोरिया मजूमदार और सचिन तेंदुलकर
Playing to Win, my life on and off court - साइना नेहवाल
Kapil Dev - By God’s Decree ( 1985), क्रिकेट मी स्टाइल ( 1987 ), और Straight From The Heart ( 2004 )
‘
3.कौन सा रेलवे अरब सागर के समानांतर चलता है ?
कोंकण रेलवे
राज्य - गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक
Parallel to Arabian Sea and Western Ghats
4. प्रधानमंत्री ग्रामीण DISHA योजना में DISHA का Full Form ?
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
5.गरम दल और नरम दल के एकीकरण में 1916 में कांग्रेस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी ?
अंबिकाचरण मजूमदार ( लखनऊ अधिवेशन )
1907 में सूरत अधिवेशन में विभाजन हुआ था
6. चंपारण सत्याग्रह कब हुआ था ?
अप्रैल-मई 1917
गांधी जी के नेतृत्व में भारत में किया गया पहला सत्याग्रह
7.संयुक्त राष्ट्र की कौन सी संस्था पर्यावरण संबंधी गतिविधियों का नियंत्रण करती है ?
UNEP ( संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम )
स्थापना - 5 जून 1972
HQ- नैरोबी केन्या
8.Kuna किस देश की मुद्रा है ?
क्रोएशिया
केन्या - Kenyan Shilling
सूडान - Sudanese Pound
9. 2014 में PM द्वारा लॉन्च हुई किस योजना के तहत account बीमा पेंशन क्रेडिट के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई थी ?
प्रधानमंत्री जन धन योजना
28 अगस्त 2014 योजना का नारा - मेरा खाता भाग्य विधाता
10.राज्यसभा और लोकसभा की बैठक बुलाने और स्थगित करने का अधिकार किसको है ?
राष्ट्रपति (Article 108)
अध्यक्षता - लोकसभा अध्यक्ष
11. आगरा के लाल किले का निर्माण किसने कराया ?
अकबर ( 1565-1573)
World Heritage Site - 1983
दिल्ली लाल किला - शाहजहाँ ( 1639-1648)
वास्तुकार - उस्ताद अहमद लाहोरी
2007 में उनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल
12.वाईचुंग भूटिया ने 2008 में ओलंपिक मशाल में रिले में भाग लेने से इनकार क्यों कर दिया ?
तिब्बतीयों के सद्भाव में ( Support Buddhism )
13. सर्वाधिक रेलवे लाइन किस राज्य में है ?
उत्तर प्रदेश
14.मुंबई को पुणे से कौन सा घाट जोड़ता है ?
भोरघाट
थाल घाट - मुंबई को नासिक से
पाल घाट - कोच्चि से चेन्नई ( केरल को तमिलनाडु से )
15. द्वितीय परमाणु परीक्षण कहाँ पर हुआ था ?
पोखरण ( जैसलमेर राजस्थान) 1998
कोड name - operation shakti
प्रथम पोखरण - 1974 कोड name - smiling buddha
16.हड़प्पा सभ्यता के मोहर पर किस पशु का चित्र अंकित है
unicorn Bull
हड़प्पा सभ्यता में मोहर सेल-खड़ी नाम पत्थर और टेराटोटा की बनी होती थी
17.कौन सा अंतर्राष्ट्रीय संस्थान नहीं है ?
DRDO
Defence Research and Development Organisation
मुख्यालय - नई दिल्ली 1958
चेयरमैन - डॉ G Satheesh Reddy
18.भारतीय वायुसेना क् लिए GSAT -7A संचार, उपगराह को किसने विकसित किया है ?
ISRO Satellite Centre
19. निकट दृष्टि दोष को क्या कहा जाता है ?
मायोपिया ( अवतल लेंस )
दूर दृष्टि दोष - हाइपरोपिया ( उत्तल लेंस )
20. वनोन्मूलन का मुख्य कारण क्या है ?
मानव क्रियाओं के कारण जलवायु में परिवर्तन के फलस्वरूप सूखा, तूफान, वर्षा आने के कारण वनों का विनाश हुआ है
21. पीछे की ओर उड़ने वाला एक मात्र पक्षी कौन सा है ?
गुंजन पक्षी ( हमिंग बर्ड )
22.करो या मरो का नारा किसने दिया था ?
महात्मा गांधी
।
23. 2018 के अनुसार सऊदी अरब तेल निर्यातक देशों में 1 st है टो 2 nd स्थान पर कौन सा देस है ?
रूस
निर्यातक : सऊदी अरब > रूस > इराक > US
उत्पादक : US > सऊदी अरब > रूस
24.लॉर्ड कर्जन के द्वारा बंगाल विभाजन का मुख्य कारण क्या बताया था ?
प्रशासनिक असुविधा
25. इनमें से कौन सा स्थानीय निकाय नहीं है ?
विकास प्राधिकरण
स्थानीय निकाय : 1. ग्रामीण निकाय 2. नगरीय निकाय
ग्रामीण निकाय : जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत
नगरीय निकाय : नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत
26.पक्षियों का अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
Ornithology
27. Geography शब्द सबसे पहले किसने दिया था ?
इरेटोस्थनीज
28.भोजन पाचन चरणों का सही क्रम क्या है ?
Trick : I DAAD
1. I : अंतर्ग्रहण ( Ingestion )
2. D: पाचन ( Digestion )
3. A: अवशोषण (Absorption )
4. A: स्वांगीकरण ( Assimilation )
5. D: उत्सर्जन ( Defecation )
29.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य क्या है ?
लैंगिक समानता को बढ़ावा देना & लिंगानुपात को ऊपर उठाना
22 जनवरी 2015 ( हरियाणा )
30.अल बरूनी किसके साथ भारत आया था ?
महमूद गजनवी के साथ 11 वीं सदी में
31. भारतीय संसद ने कार्य करना कब प्रारंभ किया था ?
1952
32. कौन सा कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?
मेमोरी
33. पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ( UNCED ) ब्राजील के रियो डी जेनेरियों में कब आयोजित किया गया था ?
1992
34. राष्ट्रपति लोकसभा के किस समुदाय के 2 सदस्यों को मनोनीत करते है ?
Anglo - Indian ( आंग्ल भारतीय समुदाय )
35. goldan traingle किन शहर को नहीं जोड़ता है ?
लखनऊ
जयपुर - आगरा - दिल्ली ( 720 km )
36. कौन सा कंप्यूटर वायरस नहीं है ?
Python ( High Level Programming Language )
37. हरे पेड़ पौधे प्रकाश की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण के द्वारा अपना भोजन स्वयं बनाते है , पौधे क्या कहलाते है ?
स्वपोषी ( Autotrophic Nutrition )
38.पहला पूर्ण स्वामित्व वाला भारतीय बैंक जो अभी भी अस्तित्व में है ?
पंजाब नेशनल बैंक ( founded - 12 अप्रैल 1894 )
पूर्णतः भारतीय मैनेजमेंट वाला प्रथम बैंक - अवध वाणिज्यिक बैंक
( स्थापना 1881 फैज़ाबाद 1958 में बंद )
39.कौनसी Computer की मेमोरी नहीं है ?
प्रिंटर
40. नीति आयोग का पहले क्या नाम था ?
योजना आयोग
41. बौनापन किसके कारण होता है ?
पीयूष ग्रन्थि द्वारा स्रावित ग्रोथ हार्मोन का ना बनाना
42. मणिपुर की किस Weightlifter को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड 2018 मिल है ?
मीराबाई चानू
43. यूनाइटेड नेशन Peacekeeping Forces को नोबेल प्राइज कब मिला था ?
1988 में शांति का नोबेल पुरस्कार
44.Who was the first rapper to win a Pulitzer Prize ?
Rapper Kendrick Lamar ( कैलिफोर्निया 2018 )
45. यूरोपीय यूनियन में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला प्रथम देश ?
2001 में नीदरलैंड
46.भारत में प्रथम मेट्रो कब और कहाँ चली थी ?
कोलकाता मेट्रो भारत की पहली नियोजित और परिचालन रैपिड ट्रांजिट प्रणाली
निर्माण 1970 के दशक में
शुरुआत - 24 अक्टूबर 1984
दिल्ली मेट्रो - 24 दिसम्बर 2002
47.भारत में ब्रिटिश क्षेत्रों के अंतिम गवर्नर जनरल या प्रथम वायसराय ?
कैनिंग
बंगाल का प्रथम गवर्नर - रॉबर्ट क्लाइव ( 1757 )
बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल - वारेंग हेस्टिंग
भारत का प्रथम गवर्नर जनरल - विलियम बैंटिक
भारत का प्रथम वायसराय - कैनिंग
स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल - माउण्टबेटन
स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल - सी राजगोपालाचारी
48. काला जार किसके कारण होता है ?
एक कोशीय परजीवी लिस्नमानिया
भारत में कालाजार फैलाने वाली मक्खी - बालू मक्खी
49. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?
दमदम , कोलकाता , पश्चिम बंगाल
50.किसे ईस्ट इंडिया का स्कॉटलैंड कहते है ?
Scotland of थे East - Shillong
51.सबसे ऊंचा युद्ध मैदान ?
सियाचिन ग्लेशियर ( काराकोरम पर्वत माला )
52.इनमें से किसका योगदान भारत के न्यूक्लियर एनर्जी में नहीं है ?
C N R Rao
53.भारत का सबसे पहला large scale पर स्टील उत्पादन करने वाला प्लांट कौन सा है ?
TISCO
54.इनमें से कौन सा दक्षिण एशिया देश के पास सबसे बड़ा Domestic Communication सिस्टम है ?
भारत ( INSAT )
55.United Nations के महासचिव कौन है ?
एन्टोनीओ गुटेरर्स
56. सूरजमुखी के फूलों का सूर्य की दिशा में मुड़ना किसके कारण होता है ?
Phototropism
57. भारत का सर्वोच्च विधि अधिकारी कौन होता है ?
The Attorney General ( K K वेणुगोपाल 76 अनुच्छेद )
58.मेगास्थनीज के द्वारा लिखी पुस्तक ?
इंडिका
59.चंद्रयान 2 के लैंडर का नाम किस वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया था ?
Dr Vikram A Sarabhai
60.GATT स्थापना कब हुई थी ?
1947
General Agreement on Tariffs and Trade
61.भारत के सर्वोच्च न्यायालय का हिस्सा बनने वाली पहली महिला न्यायाधीश ?
फातिमा बेवि ( 1989 -1992 )
62. सिंधु घाटी सभ्यता में सबसे पहले किस स्थल की खोज हुई थी ?
1921 हड़प्पा
63. किंग ऑफ क्ले किस खिलाड़ी को कहा जाता है ?
राफेल नडाल
64. वीटिकल्चर उत्पादन में सबसे अग्रणी राज्य ?
महाराष्ट्र > कर्नाटक > तमिलनाडु
DOWNLOAD PDF: CLICK HERE
FREE PDF GROUP : https://t.me/targetcrackexam
RRB NTPC GROUP : https://t.me/rrbntpc201920
RRC GROUP D GROUP : https://t.me/rrc_groupd
EXAM REVIEW WEBSITE : https://targetcrackexam.com
FREE PDF WEBSITE : https://pdf.targetcrackexam.com
FREE MOCK TEST WEBSITE : https://test.targetcrackexam.com
No comments:
Write commentsIf You have any doubts, Please Let me Know