प्रति,
मुख्य अध्यक्ष रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड
नई दिल्ली,
मुख्य अध्यक्ष रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड
नई दिल्ली,
अध्यक्ष रेलवे भर्ती बोर्ड
इलाहाबाद ,
विषय : सहायक लोको पायलट के 1/2018 प्रतीक्षासूची के अभ्यर्थियों को वर्तमान और भविष्य में इलाहाबाद बोर्ड के रिक्त पदों पर प्राथमिकता देने हेतु।
महोदय,
उपरोक्त विषयांकित के संबंध में श्रीमान जी का ध्यान केंद्रित करना चाहूंगा की , रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के द्वारा के 1 /2018 विज्ञप्ति के अंतर्गत इलाहाबाद बोर्ड में सहायक लोको पायलट के
4236 पदों के लिए भर्ती निकली गयी थी। उक्त भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न हुई और लगभग 1.5 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के लिए चयनित किया गया। मेडिकल परीक्षण के उपरांत 4236 अभ्यर्थियों का पैनल जारी किया गया और शेष मेडिकल परिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रतीक्षासूची में रखा गया है।
महोदय पिछले कुछ दिनों से RRB गोरखपुर में चयनित अभ्यर्थियों को गोरखपुर में रिक्त पदों की कमी के कारण RRB गोरखपुर के छात्रों को RRB इलाहाबाद में पद आवंटित करने की खबरें आ रही है। अगर ऐसा किया जाता है तो यह इलाहाबाद के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा क्योंकि एक ही परिक्षा में RRB इलाहाबाद के प्रतिक्षासूची के अभ्यर्थियों के प्राप्तांक RRB गोरखपुर के अभ्यर्थियों से बहुत ज्यादा है। ऐसे में RRB इलाहाबाद की रिक्तियों पर इलाहाबाद के प्रतिक्षासूची के अभ्यर्थियों की जगह RRB गोरखपुर अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देना किसी भी दृष्टि से न्यायपूर्ण नहीं है।
निम्न तीन बिन्दुओ पर हमारी माँगे इस प्रकार है।:
1. अगर RRB इलाहाबाद में कोई भी सहायक लोको पायलट का पद रिक्त हो तो उसपर पहले RRB इलाहाबाद के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाये फिर भी अगर पद रिक्त बचे तो उसे किसी भी RRB के अभ्यर्थियों को आवंटित किया जाये।
2. RRB इलाहाबाद के प्रतीक्षासूची के अभ्यर्थियों की रैंक के अनुसार प्रतीक्षासूची जल्द जारी किया जाये।
3. RRB इलाहाबाद इस बिषय के संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी करें जिससे प्रतीक्षासूची के अभ्यर्थियों को मानसिक प्रताड़ना का सामना न करना पड़े।
अतः निवेदन है, कि RRB इलाहाबाद बोर्ड के प्रतीक्षासूची के अभ्यर्थियों को भविष्य में किसी भी पैनल RRB के अभ्यर्थियों की तुलना में प्राथमिकता दी जाये। साथ ही साथ इस पत्र को हमारा E -
Memorandum की तरह स्वीकार किया जाये और आधिकारिक रूप से इसका आश्वाशन दिया जाये जिससे इस कोरोना काल में हमें सामूहिक रूप से RRB तक अपनी बात पहुंचने के लिए ना आना पड़े जो हमारे साथ- साथ हमारे समाज के स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं होगा।
दिनाँक : 16/06/2020
निवेदक
समस्त प्रतीक्षासूची अभ्यर्थी
सहायक लोको पायलट
CEN 1/ 2018
RRB इलाहाबाद
Download This notice : CLICK HERE
4236 पदों के लिए भर्ती निकली गयी थी। उक्त भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न हुई और लगभग 1.5 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के लिए चयनित किया गया। मेडिकल परीक्षण के उपरांत 4236 अभ्यर्थियों का पैनल जारी किया गया और शेष मेडिकल परिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रतीक्षासूची में रखा गया है।
महोदय पिछले कुछ दिनों से RRB गोरखपुर में चयनित अभ्यर्थियों को गोरखपुर में रिक्त पदों की कमी के कारण RRB गोरखपुर के छात्रों को RRB इलाहाबाद में पद आवंटित करने की खबरें आ रही है। अगर ऐसा किया जाता है तो यह इलाहाबाद के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा क्योंकि एक ही परिक्षा में RRB इलाहाबाद के प्रतिक्षासूची के अभ्यर्थियों के प्राप्तांक RRB गोरखपुर के अभ्यर्थियों से बहुत ज्यादा है। ऐसे में RRB इलाहाबाद की रिक्तियों पर इलाहाबाद के प्रतिक्षासूची के अभ्यर्थियों की जगह RRB गोरखपुर अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देना किसी भी दृष्टि से न्यायपूर्ण नहीं है।
निम्न तीन बिन्दुओ पर हमारी माँगे इस प्रकार है।:
1. अगर RRB इलाहाबाद में कोई भी सहायक लोको पायलट का पद रिक्त हो तो उसपर पहले RRB इलाहाबाद के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाये फिर भी अगर पद रिक्त बचे तो उसे किसी भी RRB के अभ्यर्थियों को आवंटित किया जाये।
2. RRB इलाहाबाद के प्रतीक्षासूची के अभ्यर्थियों की रैंक के अनुसार प्रतीक्षासूची जल्द जारी किया जाये।
3. RRB इलाहाबाद इस बिषय के संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी करें जिससे प्रतीक्षासूची के अभ्यर्थियों को मानसिक प्रताड़ना का सामना न करना पड़े।
अतः निवेदन है, कि RRB इलाहाबाद बोर्ड के प्रतीक्षासूची के अभ्यर्थियों को भविष्य में किसी भी पैनल RRB के अभ्यर्थियों की तुलना में प्राथमिकता दी जाये। साथ ही साथ इस पत्र को हमारा E -
Memorandum की तरह स्वीकार किया जाये और आधिकारिक रूप से इसका आश्वाशन दिया जाये जिससे इस कोरोना काल में हमें सामूहिक रूप से RRB तक अपनी बात पहुंचने के लिए ना आना पड़े जो हमारे साथ- साथ हमारे समाज के स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं होगा।
दिनाँक : 16/06/2020
निवेदक
समस्त प्रतीक्षासूची अभ्यर्थी
सहायक लोको पायलट
CEN 1/ 2018
RRB इलाहाबाद
Download This notice : CLICK HERE
No comments:
Write commentsIf You have any doubts, Please Let me Know